चंदौली, अगस्त 1 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। अतायस्तगंज गांव में गुरुवार की दोपहर तीन बजे संदिग्ध परिस्थिति में 80 वर्षीय अन्तु मौर्य का चारपाई पर शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजन सिर पर चोट का निशान देख हत्या की आशंका जता रहे हैं। घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है। अतायस्तगंज गांव निवासी 80 वर्षीय अन्तू मौर्य परिवार से अलग होकर गांव से बाहर मड़ई लगाकर जीवन यापन करता था। गुरुवार की दोपहर तीन बजे के लगभग खेत में काम करने वाले मजदूर अंतू के घर मजदूरी लेने पहुंचे। इस दौरान अंतू को अचेत चारपाई पर देख परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दिये। इसकी जानकारी होने पर पुत्र महेन्द्र मौर्य सहित दर्जनों ग्रामीण पहुंचकर देखे तो पता चला कि मौत हो चुकी है। वही सिर में चोट का निशान देख हत्या की आशंका में पुलिस को सूचना दिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस...