मथुरा, नवम्बर 6 -- थाना राया अंतर्गत गांव खप्परपुर निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थिति में विषाक्त सेवन करने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मंगलवार देर शाम गांव खप्परपुर, राया निवासी युवक धर्मेन्द्र (22) की संदिग्ध परिस्थिति में विषाक्त सेवन कर लिया। इसके चलते उसकी तबियत बिगडने लगी। बताते हैं कि इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गकया। परिजन उसे तत्काल उपचार को मथुरा निजी हॉस्पिटल में ले गये। वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने देर रात शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जानकारी करने में जुट गयी। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...