मथुरा, मई 6 -- थाना जमुनापार अंतर्गत नगला पूरना निवासी युवती की संदिग्ध परिस्थिति में विषाक्त सेवन करने से मौत हो गयी। परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार को नगला पूरना निवासी युवती ने संदिग्ध परिस्थिति में विषाक्त सेवन कर लिया। बताते हैं कि इसके चलते युवती की तबीयत बिगड़ने लगी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन उसे तत्काल उपचार को निजी हॉस्पिटल ले गये, वहां उसकी देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक जमुनापार अजय किशोर ने बताया कि परिजनों ने बताया कि युवती ने गलती से गेहूं में रखने वाली दवा खाली थी। इससे उसकी मौत हो गयी। पु

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...