हाथरस, जून 16 -- पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर, मृतका के पिता ने कोतवाली में सुसरालियों के विरूद्ध दहेज हत्या की तहरीर दी सहपऊ। रविवार सुबह क्षेत्र के गांव बुढ़ाइच में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हो गई। उसका शव कमरे में गले में साड़ी के फंदे में एक खूंटी पर टंगा था। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मृतका के मायके पक्ष के आने के बाद ही शव को फंदे से उतारा। मृतका विवाहिता के मायके वाले ससुरालयों पर दहेज के लिए हत्या कर उनकी पुत्री के शव को आत्महत्या दर्शाने के लिए फंदे पर लटकाने का आरोप लगा रहे थे। गांव बुढ़ाइच निवासी रविंद्र की 28 वर्षीय पत्नी बीनू का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला। उसका 3 साल पहले ही रविंद्र के साथ विवाह हुआ था। रविवार सुबह जब परिजनों ने देखा कि वह रोज पांच बजे उठ जाती थी तो मृतका की सास ने उसके दरवा...