मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के साढ़ा डाबर गांव में शनिवार को संदेहास्पद स्थिति में मुन्ना शाह की पत्नी अंजली कुमारी (24) की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। मृतका के पिता पारू थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी सुरेश साह ने ससुराल वालों पर अंजली की गला घोट कर हत्या करने की आशंका जताई है। घटने की बाबत थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि मृतका के गले में जख्म के निशान थे, जिससे प्रथम दृष्टया मामला गला घोंटने का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...