मुजफ्फर नगर, जून 14 -- थाना क्षेत्र के गांव अब्दुलपुर में शनिवार सुबह 27 वर्षीय विवाहिता गुड़िया पत्नी सोहनवीर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत हालत में पंखे से लटकी मिली। जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर थाना पुरकाजी में पति सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। विवाहित मृतका के परिजनो द्वारा बताया गया की चार साल पूर्व 27 वर्षीय गुड़िया निवासी गोकलपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड की शादी पुरकाजी क्षेत्र के गांव अब्दुलपुर निवासी सोहनवीर के साथ हुई थी। शुक्रवार रात्रि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद महिला सुबह मृत हालत में कमरे में पाई गई। मृतक विवाहिता के पति सोहनवीर ने बताया...