हाथरस, जनवरी 19 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस गेट के सियाराम कालोनी में एक विवाहिता की रविवार देर शाम संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने अतिरिक्त दहेज के प्रताड़ित करने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सियाराम कालोनी, रमनपुर निवासी आबेद की शादी करीब तीन साल पहले आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट निवासी 25 वर्षीय अफसाना के साथ हुई थी। आबिद फल बेचने का कार्य करता है। शनिवार की देर शाम को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता की मौत हो जाने की जानकारी उनके परिजनों को दे दी। सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह परिजन विवाहिता के ससुराल पहुंच गए। जहां मृतका के भाई शाहिद ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को पति और अन्य ससुराल वाले दहेज की मांग को ...