बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- कोतवाली खुर्जा नगर की जंक्शन रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र के विमला नगर निवासी लापता सफाईकर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव जंक्शन रोड स्थित एक नाले में मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जंक्शन क्षेत्र की विमला नगर कॉलोनी निवासी राजू ने बताया कि उनका बेटा अमर डाकघर में सफाईकर्मी की नौकरी करता था। रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह घर से डाकघर के लिए निकल गया था। देर शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को इस संबंध में खुर्जा जंक्शन चौकी पर गुमशुदगी की शिकायत दी। इसके बाद पीड़ित परिजन चौकी और कोतवाली के चक्कर लगाते रहे, लेकिन अमर के विषय में कोई जानकारी नहीं मिली। रविवार दोपहर को जंक्शन मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर नाले में स्थानीय लोगों को एक शव तैरता हुआ मिला।...