अमरोहा, नवम्बर 8 -- जोया, संवाददाता। दुकान में लगी आग देखते ही देखते घर में भी फैल गई। घटना में घर में रखी ढाई लाख रुपये की नकदी जल गई। गृह स्वामी की बेटी की शादी का सामान भी जल गया। ग्रामीणों की मदद से दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। करीब दस लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। शार्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हरियाना के रहने वाले सुधीर कुमार के घर में ही उनकी मोबाइल फोन व किराना की दुकान है। गुरुवार रात वह सिंचाई विभाग कार्यालय के पास दूसरे मकान में जाकर सो गए थे। जबकि परिजन इसी मकान के बरामदे में सो रहे थे। शुक्रवार तड़के दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दुकान के बाद आग बराबर के कमरे में भी फैल गई जहां सारा सामान रखा था। तड़के में करीब पांच बजे गांव के रहने वाले द...