बस्ती, अगस्त 18 -- रुधौली, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के पैड़ा गांव में 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव घर के कमरे के रोशनदान में साड़ी के फंदे से लटक रहा था। परिजन शव को उतारकर सीएचसी रुधौली ले गए। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। युवक के मौत पर परिवार में रोना पीटना पड़ा हुआ है। पैड़ा निवासी सिद्धार्थ (24) पुत्र भगवानदास गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। वह किसी बात को लेकर घर के अंदर कमरे में रोशनदान से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने देखा तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली लेकर गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक माता-पिता का एकलौता पुत्र था। उ...