मिर्जापुर, अगस्त 25 -- मझवां, हिन्दुस्तान संवाद l कछवां थाना क्षेत्र के भगीरथपुर गांव में बीती रात 18 वर्षीय युवक के अपने घर में पंखे के हुक में फांसी लगाकर झूल गया l जिससे उसकी मौत हो गई l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l पाहो के पास भगीरथपुर निवासी अनिल कश्यप का 18 वर्षीय बेटा किशन दो बहनों के बीच में एकलौता पुत्र था l पिता अनिल चेन्नई में किसी कंपनी में सर्विस करते है l किशन घर पर रह कर ही पढ़ाई करता था l हालांकि किशन ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है l दो छोटी बहन किसी की शादी अभीनहीं हुई है l घटना की जानकारी पिताजी को दे दी गई है l किशन चाचा प्रवीण कुमार कश्यप पुलिस विभाग में जौनपुर में एसआई के पद पर कार्यरत हैं l चाचा प्रवीण कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है l प्रवीण कुमार ने बताया कि 12...