रामनगर, जून 28 -- कालाढूंगी। कोटाबाग में बीते शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों का आरोप है कि पुलिस के पीटाई के बाद युवक ने जहर खाया। शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी घेरकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए पूरी चौकी सस्पेंड करने की मांग की है। ग्रामीणों के साथ विधायक बंशीधर भगत भी धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे विधायक भगत की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिनका डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि कमल नगरकोटी नाम के युवक की जहर खाकर मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...