गाज़ियाबाद, मई 26 -- लोनी। रामपार्क कॉलोनी में सोमवार को एक युवक बेड पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच कर रही। रामपार्क कॉलोनी में बंसल चौक के पास संजय शर्मा परिवार समेत रहते हैं। उनका 25 वर्षीय पुत्र अंकित कंपनी में फरीदाबाद में नौकरी करता था। मामा अखिलेश ने बताया कि अंकित नौकरी के चलते फरीदाबाद में रहता था। रविवार को वह घर आया था। सोमवार सुबह करीब सात बजे परिजनों ने उसे आवाज दी। कमरे में अंकित बेहोश पड़ा था। संयुक्त अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...