किशनगंज, अक्टूबर 14 -- पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने पर मौत की वजह का चलेगा पता किशनगंज शहर के कागजिया बस्ती का रहने वाला था युवक किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के खगड़ा मेला ग्राउंड के पास एक घर के बरामदे के समीप एक युवक का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में मिला। शव की पहचान आसिफ (25) कागजिया बस्ती निवासी के रूप में हुई है। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने किशनगंज सदर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही किशनगंज सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन करने लगी। शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। शव के पास सिरींज, सुई व दवा की सीसी बरामद की गई है। प्रथमद्रष्टया नशे के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी। किशनगंज सदर थानाध्य...