बागपत, अप्रैल 26 -- कंडेरा गांव में कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से महिला की मौत हो गई। इस मामले में महिला के चाचा ने पति समेत कई को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। वंदना ( 22 वर्ष) पत्नी मनोज कश्यप की आग में झुलसने से मौत हो गई। मुजफ्फरनगर के सैदपुरा खुर्द की रहने वाली वंदना की शादी 2023 में कंडेरा निवासी मनोज के साथ हुई थी। मनोज प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है। 16 अप्रैल को वंदना के सास-ससुर खेत में गेहूं की कटाई करने गए हुए थे। वंदना घर में अपनी 10 माह की बच्ची के साथ अकेली थी। शाम को उसके सास-ससुर खेत से घर लौटे तो उन्होंने उसके कमरे से धुआं निकलता देखा, तो उसके माता-पिता ने शोर मचा दिया।शोर सुनकर मोहल्ले के काफी लोग इकट्ठा हो गए। कमरे की अंदर से कुंडी लगी थी।उसकी बेटी बहार आंगन में बैठी रो रही थी। लोगों ने दरवाजा तो...