मथुरा, दिसम्बर 19 -- बाजना। थाना नौहझील अंतर्गत गांव पचहरा में बीमारी के चलते महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर मृतका के भाई ने फांसी लगाकर हत्या करने आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगी। गांव पचहरा निवासी राजकुमारी (32) पत्नी दीना की तबियत खराब चल रही थी। उसकी हालत खराब होने पर परिजन महिला का इलाज जिला अस्पताल में करा रहे थे। वहां बुधवार शाम करीब आठ बजे उसकी मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिजन शव को गांव ले गये और मायके वालों को सूचना दे दी। बताते हैं कि गुरुवार सुबह मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन की गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी है। सूचना पर थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार ...