चंदौली, जुलाई 2 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव के समीप मंगलवार को रेलवे लाइन किनारे 50 वर्षीय पार्वती देवी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामी आशंका जता रहे थे कि सांप काटने या करेंट लगने से मौत हुई है। पुलिस शरव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगा। रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद गांव निवासिनी 50 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी बंशीलाल साहनी पतल से चटाई बनाने का काम किया जाता है। इस दौरान पार्वती देवी बुधवार को चौरहट गांव के समीप रेलवे लाइन किनारे सरपत काटने गई थी। वही दोपहर में महिला का शव रेलवे लाइन किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची जलीलपुर पुलिस चौकी की पुलिस शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी ...