देवरिया, सितम्बर 11 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के फफेलिया मोड़ के समीप देशी शराब की दुकान से कुछ दूर मक्के के खेत में गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई। उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान खामपार के खटीक टोला निवासी रमेश खटीक (45) पुत्र रामशंकर प्रसाद के रूप में हुई है। पुलिस शव पोस्टमार्टम गृह भेजने की कार्रवाई में जुट गई है। रमेश खटीक मूल रूप से सलेमपुर कोतवाली के प्यासी गांव का रहने वाला था और खामपार खटीक टोला में नवासे पर रहता था। परिजनों का आरोप है कि गांव के चार लोग बुधवार की शाम घर से बुलाकर ले गए। राजधानी मोड़ खामपार में किसी बात को लेकर उन लोगों से विवाद हुआ। शराब पीने के बाद मारपीट के फफेलिया मोड़ खामपार में शराब की दुकान से करीब ...