धनबाद, मार्च 17 -- भूली, प्रतिनिधि भूली ई ब्लॉक सेक्टर पांच क्वार्टर नंबर 299 निवासी जुगेश पासवान (45 वर्ष) की शनिवार की देर शाम संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। जुगेश का शव बारामुड़ी स्थित श्री गणेश अपार्टमेंट के बेसमेंट में एक खटिया पर मिला। जुगेश पासवान पिछले 10 वर्षों से उस अपार्टमेंट में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करते थे। जुगेश शनिवार की सुबह ड्यूटी गए थे। अपार्टमेंट के लोग होली खेल रहे रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे दूसरी शिफ्ट के गार्ड बिरजू पासवान ड्यूटी आए तो अपार्टमेंट का पूरा बेसमेंट में अंधेरा था और जुगेश एक खटिया पर लेटे हुए थे। बिरजू ने पहले लाइट जलाई और फिर जुगेश के पास पहुंचे। उन्हें उठाने लगे तो वह उठ नहीं रहे थे। सांसें भी हल्की चल रही थीं। अपार्टमेंट के लोग भी जुटे, लेकिन तबतक उनकी सांस रुक चुकी थी। इधर, खबर पाकर जुगेश के...