बस्ती, जून 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र में बरहुंआ गांव के पास बस्ती-डुमरियागंज मार्ग के किनारे बनी एक दीवार के पीछे खेत में एक अधेड़ का शनिवार दोपहर शव मिला। राहगीरों ने देखा और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फॉरेंसिक टीम को मौके से एक कीटनाशक पदार्थ की शीशी मिली। उसकी पहचान दुबौलिया थानाक्षेत्र निवासी धर्मनगर भकरही के रूप में हुई। उसका गांव घटनास्थल से करीब 50 किलोमीटर दूर है। वाल्टरगंज पुलिस को सूचना मिली कि खेत में एक शव पड़ा है। पुलिस के साथ फोरेन्सिक टीम पहुंची। शव के पास एक कीटनाशक पदार्थ की डिब्बा, पाउडर, एक पानी की बोतल और एक झोला पड़ा मिला। इस झोले में एक माप करने वाला टेप, एक बनियान और सर्फ का पैकेट था। एसओ वाल्टरगंज उमाशंकर तिवारी ने मौके की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बताया कि मुंह से झाग निकल रहा था। तलाशी...