मथुरा, फरवरी 16 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में नौ माह की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बच्ची की मां पर हत्या का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नौ माह की बच्ची की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गयी। इस पर परिजन उसे सीएचसी मांट लेकर गये। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना मिलने पर मांट पुलिस भी सीएचसी पहुंच गई। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्ची की मां और पिता में मतभेद चल रहा है, इसके चलते वह कई माह से मायके में रह रही थी। तीन दिन पहले ही मायके से आई थी। परिजनों का आरोप है कि बच्ची की मां ने लगातार दो दिनों तक अबोध बच्ची को नींद की गोलियां पीस कर खिलाई हैं, इससे उसकी मौत हो गयी ह...