मऊ, मार्च 8 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के पिंडौहरी ग्राम पंचायत के भालूपुर पुरवा में गुरुवार की देर शाम को 52 वर्षीय अधेड़ महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी लाश मिली। शिक्षक पति समेत परिजनों में कोहराम मच गया। उधर पुलिस अधेड़ महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। हलधरपुर थाना क्षेत्र के पिंडौहरी ग्राम पंचायत के भालूपुर पुरवा निवासी अम्बेडकर विद्यालय गोबरिया के अध्यापक बंधु राम की 52 वर्षीय पत्नी समलावती देवी गुरुवार की शाम को नित्य की भांति भोजन करके कमरे में सोने चली गई थी। लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजन परेशान हो गए। उधर परिजनों की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से कमरे का दरवाजा खोला गया। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ महिला का शव...