देवरिया, नवम्बर 9 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता की शनिवार की सुबह कमरे में फंदे से लटका शव बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने का दावा कर रही है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवा मिश्र की रहने वाली प्रमिला पुत्री सरल सिंह की शादी 7 मार्च 2025 को तरकुलवा के रतनपुरा गांव के रहने वाले मुकेश सिंह पुत्र बेचू के साथ हुई थी। शनिवार की सुबह विवाहिता ने पूरे परिवार को नाश्ता कराने के बाद खेत में सभी को भेज दिया। कुछ देर बाद जब परिवार के लोग घर आए तो प्रमिला के कमरे का फाटक अंदर से बंद था। यह देख परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से...