देवरिया, अगस्त 4 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भटनी दादन चौराहे पर स्थित एक मकान में महिला का संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका शव बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। महुआडीह थाना क्षेत्र के भटनी दादन चौराहा निवासी मेवालाल गुप्ता क्षेत्र के पड़ौली चौराहे पर स्थित सरकारी खाद गोदाम पर सचिव के पद पर कार्यरत है। सोमवार की सुबह वह भोजन करने के बाद गोदाम पर चले गए। शाम को उनकी पत्नी का शव कमरे में पंखे से फंदे से लटक रहा था। यह देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा। युवती के अपहरण का केस बरियारपुर। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को बहला-फुसलाकर लेकर एक दूसरे समुदाय का युवक फरार हो गया है। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। थानाध्यक्ष टीके मौर्या ने बताया कि केस दर्ज ...