चंदौली, अगस्त 14 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय के मैनाताली मोहल्ले में बुधवार की दोपहर एक नवविवाहिता का लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया। पति की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुगलसराय के मैनाताली में बिहार छपरा का रहने वाला रोहित सिंह मकान बनाकर रहता है। रोहित स्टेशन पर स्थित वाटरबूथ पर संविदा पर काम करता है। इसकी पहली पत्नी पिछले साल जेवर लेकर भाग गई थी। इसके बाद दूसरी शादी बीते 3 जून को बिहार पटना जिले के बाढ़ की रहने वाली 21 वर्षीय कोमल से हुई थी। पति रोहित के अनुसार बुधवार की सुबह काम पर चला गया और पत्नी से बोला था कि तैयार रहना वाराणसी घूमने चला जाएगा। वहीं दोपहर में घर पहुंचने पर दरवाजा भीतर से बंद मिला। इसके बाद खिड़की से झांककर देखा तो कोमल का शव फंदे से लटक रहा था। सूचना पर मुग...