सोनभद्र, मार्च 9 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के डोंगिया जलाशय में रविवार की दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी का शव उतराया हुआ मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। डोंगिया जलाशय में रविवार को उतराए हुए शव को देखकर गुजर रहे लोगों ने शव को देख मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव निकलवाकर उसकी पहचान कराई। मृतका की पहचान 15 वर्षीय अमृता यादव पुत्री धनुष यादव, निवासी करमा थाना क्षेत्र लोहरतलिया गांव के रूप में हुई। वह कक्षा सात की छात्रा थी। चर्चा है कि वह घर से साइकिल से निकली थी। वह डोंगिया जलाशय के पास कैसे पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...