काशीपुर, जनवरी 15 -- काशीपुर, संवाददाता। कुंडेश्वरी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक डंपर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। ग्राम महतावन निवासी 40 वर्षीय रंजीत सिंह पुत्र स्व. प्यारा सिंह डंपर चालक थे। परिजनों के अनुसार वह बीते कई दिनों से काम न मिलने के कारण घर पर थे। बुधवार दोपहर वह घर से कहीं चले गए थे। शाम करीब छह बजे घर लौटते ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जहरीला पदार्थ सेवन करने की आशंका जताते हुए हालत गंभीर बताई और हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पह...