महाराजगंज, अप्रैल 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अड़बड़हवा के करियारी टोला में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर बुरी तरह जख्मी हो गई। उसे गंभीर हालत में पनियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी नाजुक हालत देख डॉक्टर ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इस मामले में महिला के पति ने अपने दो बड़े भाइयों व दोनों भाभी पर मारपीट कर डीजल उड़ेलकर जलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झुलसी महिला अनीता देवी के पति रामभवन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके दोनों भाई व भाभी शनिवार की रात नौ बजे पारिवारिक विवाद में उसकी पत्नी को बुरी तरह मारपीट रहे थे। मना करने पर उस पर डीजल उड़ेलकर जला दिया और फरार...