बस्ती, मार्च 1 -- कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कंपोजिट विद्यालय में मिली संदिग्ध परिस्थिति में छात्रा की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। छात्रा की मौत के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले में परिजनों के विरोधाभासी बयान व चुप्पी से पुलिस परेशान है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने संदिग्धों को चिह्नित कर लिया है। छात्रा के पिता ने एएसपी ओमप्रकाश सिंह से मुलाकात की। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय के बंद कमरे में 11 वर्षीय छात्रा का शव मिला था। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को लेकर चले गए और शिक्षक ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी। छात्रा के पिता ने पहले शव को दफनाने की बात कही। बाद में दाह संस्कार करना बताया। डीएम के निर्देश पर दुर्गा घाट मेढौवा से शव को निकाला गया। पोस्टमार्टम से स्पष्ट हुआ कि छात्रा ने आत्महत्...