बस्ती, जून 14 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बरहटा गांव में किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव घर के कमरे में छत के कुंडे में बंधे फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। थानेदार कप्तानगंज सुनील गौड़ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृश्य आत्महत्या लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बरहटा गांव निवासी झगरू की पुत्री आंचल शर्मा (14) जो कमरे में सोई थी। शनिवार सुबह उसका शव कमरे में लटकता मिला। इसकी जानकारी तब हुई, जब शनिवार सुबह दरवाजा नहीं खुला। परिजनों ने खिड़की से देखा और लटकती लाश को देख सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

हिंदी ...