संभल, अगस्त 5 -- संदिग्ध परिस्थिति में गांव राजा का मझोला में सोमवार की सुबह ग्रामीण का शव उसके घर के बाहर छज्जे पर प्लास्टिक की रस्सी से लटका मिला। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस समेत फोरेंसिक विभाग की टीम गांव पहुंची और नमूने एकत्र किए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव राजा का मझोला निवासी 50 वर्षीय ग्रामीण विशन पुत्र छंगे का शव उसके घर के बाहर लेंटर के छज्जे पर प्लास्टिक की रस्सी से लटका मिला। आसपास के लोगों ने शव को देखकर पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक रामविनय चाहर मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं फोरेंसिक विभाग की टीम ने भी पहुंचकर नमूने एकत्र किए। पुलिस के मुताबिक मृतक गांव में अकेला रहता था। मृतक की पत्नी ज्ञानवती अपने दो ...