गोरखपुर, फरवरी 20 -- पीपीगंज/अकटहवा हिटी पीपीगंज क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 भारद्वाज नगर बनकटवा स्थित एक खेत में गुरुवार को दोपहर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मामले की सूचना पीपीगंज पुलिस को दी। शव की शिनाख्त पीपीगज नगर के वार्ड संख्या 9 हरपुर टोला बनकटा निवासी दीनबंधु विश्वकर्मा (42) के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के बाद फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक नशे का शौकीन था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। पीपीगंज थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...