मथुरा, फरवरी 16 -- रिफाइनरी (मथुरा) l थाना अंतर्गत काशीराम कॉलोनी के समीप रखे खोखे में शनिवार तड़के संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गयी। इसके चलते उसमें सो रहे विकलांग व्यक्ति की जल कर मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। शनिवार सुबह टाउनशिप क्षेत्र में लोग टहल रहे थे, तभी काशीराम कॉलोनी के समीप लकड़ी के खोखे में आग लगी देख इलाका पुलिस को सूचना दी। मौके पर एकत्रित हुए आसपास के लोगों ने खोखा में आग लगने से जले व्यक्ति को तत्काल उपचार को अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी शिनाख्त काशीराम कालोनी निवासी विकलांग संजय (45) निवासी ब्लॉक 23/ एस-4 के रूप में हुई। रिफाइनरी पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जा...