बस्ती, अगस्त 18 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के गौर थानाक्षेत्र के केसरई गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में कुंए में गिरकर मौत हो गई। सोमवार की सुबह कुंए में शव उतराता देख ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी परमाशंकर यादव ने बताया कि शव को कुंए से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। घटना की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि केसरई गांव निवासी राजेश कहार (35) पुत्र स्व. संतराम रविवार रात में घर से कहीं बाहर निकले थे। रातभर घर पर नहीं लौटे। सुबह परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इधर गांव के ही कुंए में शव उतराता दिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो मृतक की शिनाख्त राजेश कहार के रूप में की गई। थाना प्रभारी गौर ने बताया कि प्रथमदृष्टया हादसावश कु...