देवरिया, नवम्बर 13 -- लार रोड, हिन्दुस्तान संवाद। मईल थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की दोपहर एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। किशोरी की मौत की जानकारी होने पर घर पर कोहराम मच गया। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया। मईल थाना क्षेत्र के इटहुरा हजाम गांव निवासी रमेश प्रसाद की (17) वर्षीय बेटी कुमारी सरोज की बुधवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार सरोज की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी उसका दवा इलाज चल रहा था। अपनी बीमारी से परेशान सरोज बुधवार की दोपहर खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो देखा गया कि वह पंखे के कुंडी में साड़ी के फंदे से लटक रही है। जानकारी होने पर परिजन उसे फंदे से नीचे उतार कर साम...