देवरिया, जुलाई 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली के पिपरा चंद्रभान के देवरार टोला में सोमवार को एक युवक का शव कमरे में फंदे से लटका बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। गांव के राजन गिरी (21) पुत्र कन्हैया गिरि के कमरे का फाटक सोमवार की सुबह काफी देर तक नहीं खुला तो परिवार के लोगों को कुछ अंदेशा हुआ। इसके बाद परिजनों ने आवाज भी लगाई, लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं आई। इसके बाद परिजनों ने फाटक तोड़ दिया। अंदर जाते ही उनके होश उड़ गए। राजन का शव कमरे में बेड पर फंदे से लटक रहा था। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि इस घटना के पीछे के कारणों का पता न...