फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक युवती संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से गंभीर अवस्था में झुलस गई। परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। युवती के भाई ने अपने ससुरालीजनों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोहल्ला हुसैनी निवासी 20 वर्षीय रूकैया घर पर आग लगने से झुलस गई। यह देखकर परिजनों में खलबली मच गई। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां युवती के भाई माजिद ने आरोप लगाया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी नालबंद निवासी अंजुम से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही अनबन होने पर पत्नी अपने मायके में रहने लगी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दहेज में मिला सामान भी वापस कर दिया। इसके बाद उसने न्यायालय मे...