मिर्जापुर, अप्रैल 22 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के भटवारी गांव के पहड़ी स्थित नई मुसर बस्ती के निवासी रामगोपाल, नंद गोपाल और तिवारी मुसहर के कच्चे मकान, मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को शाम आग लग गई। मुसर बस्ती के लोग जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक हवा के झोके से आग विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राजेश मौर्य को दी। जानकारी मिलते ही प्रधान ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाते हुए इसकी जानकारी तहसील प्रसाशन को दे दी है। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक कच्चे मकान, मड़हे में रखा गृहस्ती का सारा सामान चावल,गेहूं,आटा,दाल बिस्तर जलकर राख हो गया। सभी का लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...