महाराजगंज, दिसम्बर 13 -- नौतनवां, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाली मूल के नागरिक का पेंशन का एक लाख रूपया बैंक से बाहर निकलते ही गायब हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही नौतनवा पुलिस सक्रिय हो गई। बैंक व आसपास के सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने लगी। नौतनवा पुलिस के मुताबिक नेपाल निवासी चूल बहादुर सोनौली के रहने वाले अपने साथी राकेश चौरसिया के साथ शुक्रवार को 11 बजे नौतनवा के एक बैंक से पेंशन का एक लाख रूपया निकाला। बैंक से बाहर निकलते ही एक लाख रूपया संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया। इससे नेपाली नागरिक व सोनौली के उसके साथी दोनों परेशान हो गए। जिसे रास्ता से पैसा निकाल दोनों गए थे, वापस उसी रास्ते से पैसा ढूंढते हुए बैंक तक पहुंचे। काफी खोजबीन किया, लेकिन गायब पैसा का कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना नौतनवा पुलिस को दे कर आवश्यक कार्...