सोनभद्र, जून 13 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। हाथीनाला थाना क्षेत्र के गड़दरवा गांव के जंगल में शुक्रवार को एक 58 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। व्यक्ति के मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। बताया जा रहा है कि गड़दरवा गांव निवासी 58 वर्षीय देवधारी बीते गुरुवार की सुबह जंगल में लकड़ी लेने गए थे। मगर देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे। जिससे परेशान होकर उनके घरवाले काफी तलाश किए। दूसरे दिन शुक्रवार को देवधारी का शव जंगल में मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पिता रोज की तरह गुरुवार की सुबह भी घर से जंगल में लकड़ी लेने निकले थे। जब शाम तक वे नहीं लौटे तो परिवार के लो...