संतकबीरनगर, जून 29 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम छपरा मगर्वी गांव निवासी जव्वाद की बेटी मुस्कान की बीती रात तबियत खराब हो गई। परिजन उसे लेकर बस्ती एक अस्पताल पहुंचे। वहां मुस्कान की मौत हो गई। जव्वाद के बेटे आबू साद की सूचना पर पहुंची धनघटा पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम छपरा मगर्वी गांव निवासी जव्वाद की चार बेटियां तथा एक बेटा है। बड़ा बेटा अबू साद मुंबई में रहता है। बड़ी बेटी जाहिदा खातून, हफसा खातून, मुसर्रत खातून तथा छोटी बेटी मुस्कान (14) बताई जाती है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम मुस्कान की अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजनों उपचार के लिए शनिवार की सुबह बस्ती एक अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टर ने मुस्कान की मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। बेटे अबूसा...