रिषिकेष, अगस्त 16 -- तपोवन स्थित गुलाब नगर के एक हो स्टे में केरल के पर्यटक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस को होम स्टे के कमरे में पर्यटक का शव बेड पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक यह घटना 14 अगस्त की देर रात की है। सूचना मिली कि गुलाबनगर स्थित होम स्टे साईं योगा में एक कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा है, जिसमें केरल का एक पर्यटक रुका हुआ है। होटल स्टाफ ने पुलिस को कमरे से दुर्गंध आने की बात भी कही, जिसके बाद फौरन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और कमरे के दरवाजे को बलपूर्वक खोला, तो उन्हें 29 वर्षीय राहुल बाबू निवासी चेनराकुल्लम, केरल बेड पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पर्यटक आठ अगस्त को यहां ठहरने आया था।...