लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- भानपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र भीरा के गांव धर्मापुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार को अचानक युवक की हालत बिगड़ने से उसे बिजुआ सीएचसी फिर जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से लखनऊ ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता में थाने में दी तहरीर में जहर का इंजेक्शन देकर मार देने करने का आरोप लगाया है। इसमें दो महिलाओं समेत छह पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। गांव धर्मापुर गांव निवासी 30 वर्षीय सिद्धान्त मिश्रा पुत्र त्रिगुजी नारायण मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता त्रिगुजी नारायण ने बताया कि बेटे सिद्धांत की शादी गोला थाना क्षेत्र के पिपरिया गंगा गांव निवासी जगदीश अवस्थी की बेटी मोनी देवी से की थी। बहू का व्यवहार ठीक नहीं था। वह लड़ाई झगड़ा पर आमादा र...