अमरोहा, मई 23 -- फांसी के फंदे पर लटके मिले युवक की मौत के मामले में परिजनों ने सवाल उठाया है। उनका आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। गुरुवार को थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को इस बावत तहरीर भी दी है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। शहर के मोहल्ला मायापुरी निवासी रितिक का शव बीती 18 मई को अपने घर के पास दूसरे मकान के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस घटना को युवक द्वारा आत्महत्या करना मान रही थी। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण साफ नहीं हो सका। वहीं गुरुवार को थाने पहुंचे रितिक के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। कहा कि रितिक 18 मई की सुबह चार बजे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौटा था। छह बजे उसे मोह...