देवरिया, जुलाई 17 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम टीकर में गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वह नाट्य डांसर का काम करता था। कब्रिस्तान के निकट सड़क के किनारे सुबह लगभग साढ़े छह बजे उसका शव ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मृत युवक की पहचान भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम मरकड़ा निवासी हरिप्रकाश (36) पुत्र विदेशी प्रसाद के रूप में हुई है। सुबह सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर सड़क के किनारे पड़े मृत युवक पर पड़ी। युवक को वहां रुका देख भीड़ जुट गई। आशंका है की युवक की कहीं अन्यत्र हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया गया है। युवक पेंट-शर्ट पहने हुए था। हालांकि पुलिस इसे दुर्घटना मानकर चल रही है। युवक नाट्य मंडली में डांसर क...