सहारनपुर, नवम्बर 2 -- सहारनपुर। कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला मातागढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में एक सुनार की मौत हो गई, जिससे परिजनों कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की वजह के स्पष्ट नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण पता लग पाएंगे। पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है। कोतवाली मंडी क्षेत्र मोहल्ला मातागढ़ निवासी मोहित वर्मा (33) पुत्र रणवीर वर्मा सुनार थे। शनिवार की सुबह उन्हें घर के सामने ही रहने वाले एक सुनार के साथ कार्य से मेरठ जाना था। रोजाना की तहर मोहित वर्मा सोकर उठा। इसके पश्चात उन्होंने पानी पीया और दोबारा कमरा बंदकर सो गया, जब पड़ोसी ने मोहित वर्मा को फोन किया तो उनका फोन नहीं उठा। मोहित वर्मा घर में अकेले ही रहते थे। पड़ोसी ने घर में जाकर दे...