बिजनौर, जुलाई 21 -- थाना क्षेत्र के गांव मिठान में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार अमित पुत्र राजवीर उम्र करीब 30 वर्ष निवासी नैंसीवाला थाना धामपुर दो दिन पहले ही अपने ससुराल गांव खैराबाद मिठान आया था। वहीं अमित की पत्नी भी अपने मायके में आई हुई थी।दो दिन बाद सुबह सूचना मिली की अमित की मौत हो गई हैं। परिजनों को शव संदिग्ध हालात में मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। युवक के परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे और मौत के कारणों की जांच के लिए पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की।पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के ब...