सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- सहारनपुर। कोतवाली मंडी क्षेत्र के जवाहर पार्क निवासी सराफा कारोबारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। कारोबारी घर से दुकान जाने के लिए निकल थे, लेकिन दुकान पर नहीं पहुंचे। परिजनों ने फोन मिलाया तो नंबर बंद आ रहा है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली मंडी में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस की दो टीमें कारोबारी को तलाश कर रही हैं। कोतवाली मंडी इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने बताया कि मोहल्ला जवाहर पार्क निवासी शुभम चौधरी सराफा कारोबारी हैं। सराफा बाजार में उनकी दुकान है। शनिवार को शुभम घर से स्कूटर पर दुकान जाने के लिए निकले थे। शाम चार बजे उनकी परिजनों से फोन पर बात हुई थी, लेकिन देर रात तक कारोबारी घर नहीं लौटे। परिजनों ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो नंबर बंद मिला। परिजनों ने कोतवाली मंडी पहुंचकर अनहोनी ...