अयोध्या, दिसम्बर 24 -- अयोध्या, संवाददाता। नयाघाट चौकी से कुछ मीटर दूर भजन संध्या स्थल के सामने संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है। गले के ऊपरी हिस्से पर घाव के निशान पाए गए हैं। शव की पहचान न होने से पुलिस ने उसे अभी 72 घण्टे के लिए शव गृह में रखा है। स्थानीय लोगों ने लगभग 22 वर्षीय युवक को सुबह मार्ग पर पड़े देखा। जिसके नाक के कुछ और सिर से काफी खून निकल कर मार्ग पर पड़ा था। युवक काली जैकेट, जीन्स और क्रीम कलर का जूता पहने हुआ था। नया घाट चौकी इंचार्ज अनुराग पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच से लग रहा है कि आत्महत्या करने के मकसद से युवक ने भजन संध्या स्थल की दीवार पर खड़े होकर छलांग लगाई होगी। शव की पहचान के लिए पड़ोसी जनपदों के थानों में सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...