सोनभद्र, अप्रैल 8 -- सोनभद्र, संवाददाता। सदर तहसील परिसर के छत पर मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे संदिग्ध हाल में आग लग गई। कुल पांच जगह पर आग जल रही थी। जिसमें कई महत्वपूर्ण कागजात जल रहे थे। तहसील परिसर के नीचे व ऊपर के गेट में ताला बंद था। दमकल टीम ने ताला काट कर ऊपर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। नगर के सिविल लाइन रोड पर स्थित सदर तहसील में मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे आसपास के लोगों ने छत पर धुआं उठा देखा तो अफरा तफरी मच गई। लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग लगी हुई है और कुछ कागजात जल रहे हैं। इस पर आसपास के लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी। फिर फायर ब्रिगेड को मामले से अवगत कराया। तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फायर ...